भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

बुधवार, 16 जून 2010

गैस पीडितों के साथ अन्याय के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : वर्धन

२४ दुनिया डोट कॉम ने आज यह छापा है :

हैदराबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव ए.बी. वर्धन ने शुक्रवार को भोपाल गैस त्रासदी पीडितों के साथ अन्याय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यूनियन कार्बाइड कंपनी के तत्कालीन अध्यक्ष वारेन एंडरसन सहित इस औद्योगिक त्रासदी के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को फांसी दी जानी चाहिए। सीपीआई नेता चाहते हैं कि एंडरसन को भारत लाया जाए और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, ""दुर्भाग्य से सरकार के लिए त्रासदी में हुई 20,000 लोगों की मौत से अधिक महत्वपूर्ण है अमेरिका से रिश्ता।"" उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एंडरसन सहित अन्य दोषियों को उचित सजा नहीं दिला पाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। दोषियों को हल्की सजा मिलने को पीडितों के साथ भारी अन्याय बताते हुए सीपीआई नेता ने मांग की कि ऎसी औद्योगिक त्रासदी से बचाव के लिए अध्यादेश जारी कर नया कानून बनाया जाए और ऎसे मामलों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों को जिम्मेदार भी बनाया जाए। वर्धन ने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल सरकार की कुछ नीतियों को लोगों ने अपने पक्ष में नहीं पाया, नतीजतन राज्य में हुए हालिया नगरपालिका चुनावों में वाममोर्चा को हार का सामना करना प़डा। खाद्य सुरक्षा विधेयक मामले पर उन्होंने कहा कि विधेयक का मौजूदा स्वरूप उपयोग के लायक नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि विश्व जनवितरण प्रणाली का ध्यान किए बिना गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ हर कीमत पर मुहैया कराया जाना चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य